विश्व कप फ़ुटबॉल 1970: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
No edit summary
No edit summary
Line 1: Line 1:
{{सूचना बक्सा संक्षिप्त परिचय
{{सूचना बक्सा संक्षिप्त परिचय
|चित्र=FIFA-World-Cup.jpg
|चित्र=FIFA-World-Cup.jpg
|चित्र का नाम=विश्व कप फ़ुटबॉल 1966
|चित्र का नाम=विश्व कप फ़ुटबॉल 1970
|विवरण='फ़ीफ़ा विश्व कप' का आयोजन 'फ़ीफ़ा' (फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन) द्वारा कराया जाता है। आठवाँ विश्व कप फ़ुटबॉल [[वर्ष]] [[1970]] में खेला गया था, जिसकी मेज़बानी मैक्सिको ने की थी।
|विवरण='फ़ीफ़ा विश्व कप' का आयोजन 'फ़ीफ़ा' (फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन) द्वारा कराया जाता है। आठवाँ विश्व कप फ़ुटबॉल [[वर्ष]] [[1970]] में खेला गया था, जिसकी मेज़बानी मैक्सिको ने की थी।
|शीर्षक 1=वर्ष
|शीर्षक 1=वर्ष

Revision as of 06:27, 6 August 2016

विश्व कप फ़ुटबॉल 1970
विवरण 'फ़ीफ़ा विश्व कप' का आयोजन 'फ़ीफ़ा' (फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन) द्वारा कराया जाता है। आठवाँ विश्व कप फ़ुटबॉल वर्ष 1970 में खेला गया था, जिसकी मेज़बानी मैक्सिको ने की थी।
वर्ष 1970
तिथि 31 मई से 21 जून
कुल देश 16
फ़ाइनल इटली तथा उरुग्वे
कुल मैच 32
कुल गोल 95
दर्शक 1,604,065
अन्य जानकारी इस वर्ष ब्राज़ील की टीम कोच मारियो ज़गालो की सान्निध्य में तीसरा विश्व कप खिताब जीता था।
अद्यतन‎

विश्व कप फ़ुटबॉल 1970 अथवा फ़ीफ़ा विश्व कप 1970 (अंग्रेज़ी: FIFA World Cup 1970) वर्ष 1970 में मैक्सिको में यह पहला विश्व कप का आयोजन था, जब मैचों का रंगीन टेलीविज़न पर प्रसारण किया गया था। इस विश्व कप के मैचों में खिलाड़ियों ने भी रंगीन पोशाकें पहनी थीं। इन मैचों का आयोजन 31 मई से 21 जून तक चला, जिसमें 16 देश की टीमों ने प्रतिभाग किया। विश्व कप फ़ुटबॉल में ब्राज़ील का हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए इटली को हराकर तीसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। [1]

पेले की वापसी

मैक्सिको विश्व कप को मेज़बानी के लिहाज़ से भी बेहतरीन माना जाता है, साथ ही ब्राज़ील की टीम का असाधारण प्रदर्शन भी इस विश्व कप को यादगार बना गया। 1966 के विश्व कप में बुरा अनुभव लेकर गये पेले ने घोषणा की थी कि वे अब फिर विश्व कप में नहीं खेलेंगे लेकिन ब्राज़ील ने इस विश्व कप को काफ़ी गंभीरता से लिया, पेले भी अपना वनवास छोड़कर वापस आये और स्टार खिलाड़ियों की जमात में शामिल हुए। इस ग्रुप के मुक़ाबले में ब्राज़ील का मुक़ाबला इंग्लैंड से हुआ। यह मैच भी बड़ा शानदार रहा, आख़िरकार ब्राज़ील की टीम जीती लेकिन मैच यादगार रहा इंग्लैंड के गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन के कारण जिन्होंने कई गोल बचाये। इस हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम ब्राज़ील के साथ नॉक आउट स्टेज तक पहुँच गई।

क्वार्टर फ़ाइनल

क्वार्टर फ़ाइनल मैच में इटली ने मेज़बान मैक्सिको को 4-1 से पीटा तो ब्राज़ील ने पेरू को 4-2 से मात दी। उरुग्वे ने सोवियत संघ की सशक्त टीम को पछाड़ा लेकिन सबसे ज़ोरदार मैच हुआ पश्चिम जर्मनी और इंग्लैंड के बीच। पश्चिम जर्मनी की टीम तो बदला लेने की कोशिश में थी ही लेकिन इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की और 2-0 की बढ़त ले ली लेकिन अति विश्वास में बॉबी चार्ल्टन और मार्टिन पीटर्स को बैठाने का फ़ैसला ग़लत साबित हुआ और जर्मनी ने आख़िरकार 3-2 से जीत हासिल कर ली।

सेमी फ़ाइनल

इटली और पश्चिम जर्मनी के बीच हुआ सेमी फ़ाइनल मैच काफ़ी यादगार रहा। ज़बरदस्त मुक़ाबले में इटली ने पश्चिम जर्मनी को 4-3 से हराया जबकि ब्राज़ील ने उरुग्वे को 3-1 से मात दी।

फ़ाइनल

फ़ाइनल के पहले हाफ़ में इटली ने ब्राज़ील पर लगाम लगाये रखा और पेले के 18वें मिनट में दाग़े गोल की बराबरी भी कर दी लेकिन दूसरे हाफ़ में ब्राज़ील की टीम ने थक चुकी इटली की टीम को काफ़ी परेशान किया और एक के बाद एक तीन गोल किये। ब्राज़ील ने इटली को 4-1 से हराया और तीसरी बार विश्व कप का ख़िताब जीता। इस वर्ष ब्राज़ील के कोच मारियो ज़गालो थे। ज़गालो के साथ ख़ास बात ये रही कि इससे पहले 1958 और 1962 में ब्राज़ील ने जब विश्व कप जीता था, उस समय ज़गालो ब्राज़ील की टीम में शामिल थे और इस साल एक कोच के रूप में टीम के साथ थे।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. विश्व कप फ़ुटबॉल (हिन्दी) bbc.com। अभिगमन तिथि: 5 अगस्त, 2016।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख