इंडियन प्रीमियर लीग 2010: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
No edit summary
No edit summary
Line 12: Line 12:
|पाठ 4=डबल राउंड रोबिन और नॉकआउट
|पाठ 4=डबल राउंड रोबिन और नॉकआउट
|शीर्षक 5=विेजेता
|शीर्षक 5=विेजेता
|पाठ 5=[[चेन्‍नई सुपर किंग्‍स]] (पहला खिताब)
|पाठ 5=[[चेन्नई सुपर किंग्स]] (पहला खिताब)
|शीर्षक 6=प्रतिभागी
|शीर्षक 6=प्रतिभागी
|पाठ 6=8 टीम
|पाठ 6=8 टीम

Revision as of 13:44, 7 January 2018

इंडियन प्रीमियर लीग 2010
विवरण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के भारत में एक पेशेवर ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग है जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी विभिन्न भारतीय शहरों-राज्यों के नाम वाली टीमों से खेलते हैं।
मेजबान भारत
प्रशासक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल, बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई)
दिनांक 12 मार्च 2010 – 25 अप्रैल 2010
टूर्नामेंट प्रारूप डबल राउंड रोबिन और नॉकआउट
विेजेता चेन्नई सुपर किंग्स (पहला खिताब)
प्रतिभागी 8 टीम
कुल मैच 60
मैन ऑफ़ द सीरीज़ सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)
सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर (618)
सर्वाधिक विकेट प्रज्ञान ओझा (मुंबई इंडियंस) (21)
अन्य जानकारी इस संस्करण में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी क्रिकेट टूर्नामेंट को यू-ट्यूब पर लाइव दिखाया गया।
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट

इंडियन प्रीमियर लीग 2010 आईपीएल का तीसरा संस्‍करण है। जो एक बार फिर पूरे दम-ख़म के साथ दक्षिण अफ़्रीका से भारत वापस लौटा। आईपीएल का तीसरा संस्‍करण 12 मार्च से 25 अप्रैल को भारत में खेला गया। पिछले दो आईपीएल की तरह इस बार भी आठ टीमों ने भाग लिया लेकिन इस बार मैचों की संख्या 59 से बढ़कर 60 हो गई। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में तृतीय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सचिन तेंदुलकर की कप्‍तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराते हुए खिताब पर कब्‍जा किया। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी क्रिकेट टूर्नामेंट को यू ट्यूब पर लाइव दिखाया गया।

आईपीएल 2010 में टीमों की स्थिति

इंडियन प्रीमियम लीग 2010 में टीमों की स्थिति
टीम के नाम मैच खेलें जीते हारे नतीजा नहीं अंक रन रेट
मुंबई इंडियंस (उपविजेता) 14 10 4 0 20 +1.084
डेक्कन चार्जर्स 14 8 6 0 16 -0.297
चेन्नई सुपर किंग्स (विजेता) 14 7 7 0 14 +0.274
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (तीसरे) 14 7 7 0 14 +0.219
दिल्ली डेयरडेविल्स 14 7 7 0 14 +0.021
कोलकाता नाइटराइडर्स 14 7 7 0 14 -0.341
राजस्थान रॉयल्स 14 6 8 0 12 -0.514
किंग्स इलेवन पंजाब 14 4 10 0 8 -0.478
इंडियन प्रीमियम लीग 2010 (आईपीएल 3)
मैच दिनांक आयोजन स्थल टीमो के बीच मैच विजेता टीम जीत का अन्तर मैन ऑफ द मैच
फ़ाइनल 25 अप्रैल डीवाई पाटिल स्‍टेडियम, नवी मुंबई चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 168 / 5 (20 ओवर)
बनाम
मुंबई इंडियंस 146 / 9 (20 ओवर)
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 22 रन से जीता सुरेश रैना
सेमीफ़ाइनल 1 21 अप्रैल डीवाई पाटिल स्‍टेडियम, नवी मुंबई मुंबई इंडियंस 184 / 5 (20 ओवर)
बनाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 149 / 9 (20 ओवर)
मुंबई इंडियंस 35 रन से जीता कीरोन पोलार्ड
सेमीफ़ाइनल 2 22 अप्रैल डीवाई पाटिल स्‍टेडियम, नवी मुंबई चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 142 / 7 (20 ओवर)
बनाम
डक्‍कन चार्जर्स 104 (आलआउट)
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 38 रन से जीता डग बोलिंगर
तीसरे स्‍थान के लिए 24 अप्रैल डीवाई पाटिल स्‍टेडियम, नवी मुंबई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 86 / 1 (ओवर)
बनाम
डक्‍कन चार्जर्स 82 (आलआउट)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 विकेट से जीता अनिल कुंबले

खिलाड़ियों की बोली

इस बार खिलाड़ियों की बोली 19 जनवरी 2010 को मुंबई में संपन्‍न हुई। 97 विदेशी खिलाड़ियों को इस बार बोली में शामिल करने का प्रस्‍ताव रखा गया लेकिन न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी क्रिस क्रैंस को इस बोली से हटा लिया गया। आखिर में 66 खिलाड़ियों को बोली के समय शामिल किया गया जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया (11), दक्षिण अफ्रीका (9), श्रीलंका (8), वेस्‍टइंडीज (8), पाकिस्‍तान (7), न्‍यूजीलैंड (4) और बांग्‍लोदश, कनाडा, हॉलैंड और जिम्‍बाब्‍वे के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया। इस बार वेस्‍टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और न्‍यूजीलैंड के शेन बांड सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। पोलार्ड को मुंबई इंडियंस और बांड को कोलकाता नाइड राइडर्स ने ख़रीदा। आईपीएल के इस संस्‍करण में सबसे ज्‍यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि किसी भी टीम ने पाकिस्‍तान खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई।

इंडियन प्रीमियम लीग 2010 - खिलाड़ियों की बोली
खिलाड़ी के नाम टीमें के नाम कीमत (डॉलर में)
शेन बांड कोलकाता नाइट राइडर्स 750,000*
कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस 750,000*
कीमर रोच डक्‍कन चार्जर्स 720,000
वायने पार्नेल दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 610,000
मोहम्‍मद कैफ किंग्‍स इलेवन पंजाब 250,000
इयॉन मोर्गन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 220,000
दिमित्री मेस्‍करेंहास राजस्‍थान रॉयल्‍स 100,000
एडम वोग्‍स राजस्‍थान रॉयल्‍स 50,000
जस्टिन कैंप चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 100,000
थिसारा परेरा चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 50,000
यूसुफ अब्‍दुल्‍ला किंग्‍स इलेवन पंजाब 50,000



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख