प्रयोग:Shilpi2

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search

डोडी ताल

  • डोडी ताल उत्तराखंड के शहर उत्तरकाशी में गंगोत्री सड़क मार्ग से 4 किलोमीटर की दूर स्थित गंगोरी नामक स्थल से अगोड़ा के रास्ते पर लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर 3307 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं।
  • स्वच्छ व निर्मल जल से परिपूर्ण यह झील चारों आ॓र से घने वनों से लदा हुआ है। हिमालय क्षेत्र की प्रसिद्ध टाउट मछलियां भी यहाँ पाई जाती हैं। *यहाँ पर वन विभाग का विश्राम गृह एवं एक लॉग केबिन आवास हेतु उपलब्ध है।