प्रयोग:Shilpi2

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search

सहस्त्र ताल यह उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली में स्थित है। घुत्तु तक मोटर द्वारा पहुंचने के बाद सहस्त्र ताल हेतु रीह नामक स्थान से होकर 12 किलोमीटर पैदल मार्ग से पहुंचा जा सकता है। यह मार्ग खतलिंग ग्लेशियर को भी जाता है। यह पैदल मार्ग घने वन एवं हरी–भरी घाटियों के मध्य से होकर गुजरता है जिसके कारण पर्यटक इस ताल की आ॓र सम्मोहित होकर चले जाते हैं। रीह में आवास हेतु पर्यटक आवास गृह भी उपलबध है।