धौलपुर
40px | पन्ना बनने की प्रक्रिया में है। आप इसको तैयार करने में सहायता कर सकते हैं। |
धौलपुर / Dhaulpur
धौलपुर राजस्थान का एक छोटा सा शहर है । यह धौलपुर ज़िले में आता है । धौलपुर एक पुराने ऐतिहासिक शहर के रूप में जाना जाता है । पहले इस जगह को धवलपुरी के नाम से जाना जाता था । धवल देओ शासन के बाद इस शहर का निर्माण किया गया । इस शहर का निर्माण होने के बाद इस जगह को धौलपुर के नाम से जाना जाने लगा । 846 ईसवीं में यहां चौहान राजवंश्ा ने शासन किया था। धौलपुर विशेष रूप से बलुआ पत्थर के लिए जाना जाता है । यहां बनाई जाने वाली अधिकतर इमारतों का निर्माण इन बलुआ पत्थरों से ही किया जाता है। धौलपुर में कई मंदिर, किले, झील और महल है जहाँ घूमा जा सकता है ।