विंटेज कार सिटी पैलेस उदयपुर
- उदयपुर में विंटेज कार सिटी पैलेस है।
- विंटेज कार सिटी पैलेस परिसर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
- जँहा अन्य पुरानी कारों का अच्छा संग्रह है।
- यहाँ करीब दो दर्जन कारें पर्यटकों को देखने के लिए रखी हुई हैं।
- इन कारों में 1934 ई.की रॉल्स रायल फैंटम भी है। तथा 1939 ई.में काडिलेक कन्वर्टिवल भी है।
- 1939 ई.में जब जैकी कैनेडी उदयपुर के दौरे पर आए थे तो इसी कार से घूमे थे।