अल्ज़ाइमर
अल्जाइमर रोग (Alzheimer's Disease) अथवा विस्मृति रोग (भूलने का रोग) वृद्धावस्था का एक असाध्य रोग माना गया है। सन् 1906 में जर्मन के डॉ ओलोए अल्जीमीर ने एक महीला के दिमाग के परीक्षण में पाया कि उसमें कुछ गांठे पड़ गई हैं, जिन्हें चिकित्सक ‘प्लेट’ कहतें हैं। यही रोग उस डॉ के नाम पर अल्जाइमर रोग कहलाया जाने लगा।
|
|
|
|
|