जे. मोहम्मद. इमाम
जे. मोहम्मद. इमाम का जन्म 15 फरवरी 1897 को हुआ था। इनके पिता का नाम श्री जे. बड़े साहब था।
शिक्षा
जे. मोहम्मद. इमाम की शिक्षा बी.ए., बी.एल थी।
विवाह
जे. मोहम्मद. इमाम का विवाह चमनबी से हुआ था।
संतान
जे. मोहम्मद. इमाम के एक पुत्र और चार पुत्री हैं।
चुनाव क्षेत्र
जे. मोहम्मद. इमाम का चुनाव क्षेत्र मैसूर-चित्रदुर्ग था।
पार्टी
जे. मोहम्मद. इमाम स्वतंत्र सदस्य थे।
सदस्य
जे.मोहम्मद. इमाम दूसरी और चौथी लोकसभा के सदस्य रहे।
- मैसूर विधान परिषद, 1933-1948;
- मैसूर, स्टेट कांसिट्टयूएंट असेम्बली;
- मंत्री, शिक्षा, रेल, और लोक निर्माण, मैसूर 1941-1945;
- सदस्य और विपक्ष के नेता, मैसूर विधान सभा, 1952-1957;