आनन्द चन्द
आनन्द चन्द का जन्म 26 जनवरी 1913 को हुआ था। इनके पिता का नाम राजा विजयचन्द था।
विवाह
आनन्द चन्द का विवाह रानी उमावती से हुआ था।
संतान
लवली आनन्द के दो पुत्र और दो पुत्री हैं।
चुनाव क्षेत्र
आनन्द चन्द का चुनाव क्षेत्र बिलासपुर-बिलासपुर था।
पार्टी
आनन्द चन्द निर्दलीय सदस्य थे।
सदस्य
आनन्द चन्द पहली लोकसभा के सदस्य रहे।
निधन
आनन्द चन्द का निधन 12 अक्टूबर 1983 को हुआ था।