के. जी अदियोडी
डा.के.जी अदियोडी का जन्म 2 जनवरी 1927 को हुआ था। इनके पिता का नाम श्री चंदू किदावू था।
शिक्षा
डा.के.जी अदियोडी की शिक्षा हायर सेकेण्डरी, एल.आई.एम. (लाइसेंसिएट इन इंटीग्रेटेड मेडिसिन) थी।
विवाह
डा.के.जी अदियोडी का विवाह माधवी कुट्टी अम्मा से हुआ था।
संतान
डा.के.जी अदियोडी के तीन पुत्र और दो पुत्री हैं।
चुनाव क्षेत्र
डा.के.जी अदियोडी का चुनाव क्षेत्र केरल-कालीकट था।
पार्टी
डा.के.जी अदियोडी कांग्रेस (आई) पार्टी के सदस्य थे।
सदस्य
डा.के.जी अदियोडी आठवीं लोकसभा के सदस्य रहे।
- केरल विधान सभा, 1971-1980;
- मंत्री, वित्त, वन, और सिंचाई केरल, 1971-1977;
- चेयरमैन, केरल लोक सेवा आयोग, अप्रैल-नवम्बर, 1984