अरंग
- अरंग मध्य प्रदेश के रायपुर ज़िला में स्थित है
- अरंग से गुप्तकालीन ताम्रदानपट्ट प्राप्त हुआ था।
- दानपट्ट में महाराज जयराज द्वारा पूर्वराष्ट्र में स्थित एक ग्राम को किसी ब्राह्मण के लिए दान में दिए जाने का उल्लेख है।
- यह दानपट सरभपुर नामक नगर से प्रचलित किया गया था।
- इसमें संवत् 5 का उल्लेख है जो अनुमानत: जयराज के शासनकाल का अज्ञात संवत् जान पड़ता है।