User:प्रीति चौधरी/अभ्यास पन्ना4
Jump to navigation
Jump to search
अचानकमार वन्य जीवन अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है।
- अचानकमार वन्य जीवन अभयारण्य को 1975 में तैयार किया गया था।
- अचानकमार वन्य जीवन अभयारण्य 557.55 वर्ग किलो मीटर के क्षेत्रफल में फैला है।
- बिलासपुर वन प्रभाग का उत्तर पश्चिमी वन विकास खण्ड, अचानकमार वन्य जीवन अभयारण्य भारत का एक समृद्ध अभयारण्य है।
- अचानकमार वन्य जीवन अभयारण्य में अनेक प्रकार के वन्य जंतु जैसे चीतल, जंगली भालू, तेंदुआ, बाघ, चीते, पट्टीदार हाइना, केनिस ओरियस भेडिया, स्लॉथ बीयर, मेलुरसस, अर्सीनस, भारतीय जंगली कुत्ते, कोऑन, अलपिन्स, चीतल एक्सिस एक्सिस, चार सींग वाले एंटीलॉप, नील गाय, बोसेलाफस, ट्रेगोकेमेलस, चिंकारा, ब्लैक बक, जंगली सुअर और अन्य अनेक पाए जाते हैं।