User:प्रीति चौधरी/अभ्यास पन्ना3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
प्रीति चौधरी/अभ्यास पन्ना3
विवरण साबरमती आश्रम भारत के गुजरात राज्य अहमदाबाद ज़िले के प्रशासनिक केंद्र अहमदाबाद के समीप साबरमती नदी के किनारे स्थित है।
राज्य गुजरात
ज़िला अहमदाबाद
स्थापना 17 जून, 1917
भौगोलिक स्थिति उत्तर- 23° 3' 36.00", पूर्व- 72° 34' 51.00"
मार्ग स्थिति साबरमती आश्रम, साबरमती रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित है।
प्रसिद्धि महात्मा गांधी जी ने 12 मार्च 1930 को साबरमती आश्रम से ही दांडी मार्च आरम्भ किया था।
कैसे पहुँचें हवाई जहाज़, रेल, बस आदि
हवाई अड्डा अहमदाबाद हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन साबरमती रेलवे स्टेशन
बस अड्डा धर्म नगर बस अड्डा
यातायात मेट्रो, सिटी बस, टैक्सी, रिक्शा, ऑटो रिक्शा
क्या देखें हृदय कुंज, विनोबा-मीरा कुटीर, प्रार्थना भूमि, नंदिनी अतिथिगृह, उद्योग मंदिर
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
एस.टी.डी. कोड 079
ए.टी.एम लगभग सभी
चित्र:Map-icon.gif गूगल मानचित्र
संबंधित लेख जामा मस्जिद, काँकरिया झील


अन्य जानकारी बापू जी ने आश्रम में 1915 से 1933 तक निवास किया। जब वे साबरमती में होते थे, तो एक छोटी सी कुटिया में रहते थे जिसे आज भी 'ह्रदय-कुञ्ज' कहा जाता है।