आनंदवन आश्रम चन्द्रपुर
वरोरा नगर स्थित यह आश्रम प्रसिद्ध समाजसेवी बाबा आमटे की कर्मभूमि रही है। बाबा आमटे का जीवन कुष्ठरोगियों के लिए समर्पित रहा है। इस आश्रम में उनके पुनर्वास और देखभाल की उचित व्यवस्था की गई है। विदेशों से आने वाले पर्यटक यहाँ नियमि रूप से आते रहते हैं।