User talk:Harprit singh naz
हरप्रीत नाज़ जी,
आपके मर्दाना का नाम हटाने का सुझाव समझ में नहीं आया। मर्दाना का लेख अलग से बनाना है लेकिन सिक्ख धर्म में उसके नाम का उल्लेख न करने का कोई विशेष कारण हो तो कृपया बताएँ।
आपने संपादन कार्य शुरू कर दिया है। भारतकोश के प्रशासक आदित्य चौधरी जी ने आपकी बहुत प्रशंसा की है, इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। यदि आप इस विषय में कुछ बताना चाहें तो मेरे वार्ता पन्ने पर लिख सकते हैं। 35px|top|link=User:गोविन्द रामगोविन्द राम - वार्ता 19:59, 15 मार्च 2012 (IST)