User:आकाश महेशपुरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Revision as of 10:12, 18 July 2013 by आकाश महेशपुरी (talk | contribs) (गीत - बादल ना उत्पात करो)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to navigation Jump to search

गीत

देख हमारा हाल नहीँ यूँ गरज गरज के बात करो दुखिया के कुछ दुख भी सुन लो बादल ना उत्पात करो

किस नगरी से आये हो तुम आँखोँ मेँ भी छाये हो तुम आये हो तुम नीर बहाने या दुखिया की पीर बढ़ाने पानी ही पानी लाये हो ऐसे ना आघात करो- दुखिया के कुछ दुख भी सुन लो बादल ना उत्पात करो

साजन मेरे दूर गये हैँ हो कर के मजबूर गये हैँ तुम आये हो विरह जगाने इक विधवा को और सताने साजन से जाकर मिल जाऊँ या ऐसे हालात करो- दुखिया के कुछ दुख भी सुन लो बादल ना उत्पात करो

सपने थे झूठे झूठे से अपने भी रूठे रूठे से जबसे माँग हुई है खाली लोगोँ की बजती है ताली बहुत उजाले से डरती हूँ अब अंधेरी रात करो- दुखिया के कुछ दुख भी सुन लो बादल ना उत्पात करो

गीत - आकाश महेशपुरी . . . . . . . . . . . . . . . . . . . पता- वकील कुशवाहा उर्फ आकाश महेशपुरी ग्राम- महेशपुर पोस्ट- कुबेरस्थान जनपद- कुशीनगर उत्तर प्रदेश

09919080399