छड़ी का मेला
छड़ी का मेला / Chhadi Ka Mela
ब्रज में श्रावण मास 9 को जाहरवीर बाबा के मन्दिर पर प्रात: बेला में पूजा अर्चना की जाती है और सायं को चांदी के घोड़े पर सवार जहारवीर की शोभा यात्रा निकाली जाती है। रात्रि बेला रमनटावर पर समूहों में जागरण होता है। लड्डू और दूध का प्रसाद लगाया जाता है।