1876
(Redirected from १८७६)
यह पन्ना ग्रेगोरी कलैण्डर के वर्ष ईसवी सन् 1876 का है।
जिसका समकालीन वर्ष (लगभग) विक्रमी संवत के अनुसार 1933 है और राष्ट्रीय शाके के अनुसार 1798 है।
वर्ष ईसवी सन् 1876 में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 9 अक्टूबर - पहली बार टेलीफ़ोन पर आउट वायर के जरिए दो तरफा बातचीत हुई थी। इसके बाद 1947 में चलती हुई कार और प्लेन में बैठे दो लोगों ने बातचीत की थी। 1959 में ऑटोरिक्सा और प्लेन में चलते हुए लोगों ने बात की।
वर्ष ईसवी सन् 1876 में जन्मे व्यक्ति
- 13 जनवरी - बदलू सिंह - भारतीय सेना की 29वीं लांसर्स रेजिमेंट में रिसालदार थे।
- 19 मार्च - जॉन मार्शल - 1902 से 1928 तक भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक थे।
- 20 अप्रॅल - लाला राम - भारतीय थल सेना के 41वें डोगरा में लांस नाईक थे।
- 4 नवम्बर - भाई परमानन्द - भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान् क्रांतिकारी
- 25 दिसम्बर - मुहम्मद अली जिन्ना - ब्रिटिशकालीन भारत के प्रमुख नेता और 'मुस्लिम लीग' के अध्यक्ष।
वर्ष ईसवी सन् 1876 में हुए निधन
वर्ष ईसवी सन् 1876 के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख