User:सुरुचि
Jump to navigation
Jump to search
मेरा नाम सुरुचि है। मैं हिन्दी भाषी हूँ और मेरा जन्म व शिक्षा वाराणसी में हुए। मैंने हिन्दी में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। इस समय मैं दक्षिण भारत में हिन्दी-अध्यापन के कार्य में संलग्न हूँ और मानती हूँ कि दक्षिण में हिन्दी के प्रति जागरूकता पिछले 10 सालों में तेज़ी से बढ़ी है। कंप्यूटर पर हिन्दी लिखना नया नया सीखा है और मुझे लगता है कि सब सदस्यों के सहयोग से मैं भारत कोश के स्तर को बेहतर बना सकने में योगदान कर सकती हूँ।