User:Praveentrivedi
Jump to navigation
Jump to search
आप सभी को मेरा नमस्कार । मै "प्रवीण त्रिवेदी ╬ PRAVEEN TRIVEDI" मूल रूप से जनपद फतेहपुर में उत्तर-प्रदेश सरकार के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन एक जूनियर हाई स्कूल में अध्यापक हूँ | भारत कोश को बढाने में अपना योगदान देकर मुझे अच्छा मह्सूस होगा । मूल रूप से मैं अध्ययन, अध्यापन के अलावा हिन्दी ब्लॉग जगत में अपने ब्लॉग "प्राइमरी का मास्टर" और "फतेहपुर" को समय देकर स्वयं को व्यस्त और अपडेट रखने की कोशिश करता हूँ | हमेशा से मेरा यह मानना रहा है, कि हमारी स्कूली व्यवस्था में ऐसा कुछ ज़रूर होना चाहिए जिससे शिक्षक सफलता का लगातार एहसास करते रहें।
चित्र:PRAVEEN_TRIVEDI.JPG --Praveentrivedi 20:21, 19 दिसंबर 2010 (IST)