गुलाब जामुन: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
m (गुलाबजामुन का नाम बदलकर गुलाब जामुन कर दिया गया है)
mNo edit summary
Line 3: Line 3:
|चित्र का नाम=गुलाबजामुन
|चित्र का नाम=गुलाबजामुन
|अन्य नाम=
|अन्य नाम=
|देश=भारत  
|देश=[[भारत]]
|क्षेत्र=उत्तर भारत की मिठाई है
|क्षेत्र=उत्तर भारत की मिठाई है
|मुख्य सामग्री=खोया, मैदा
|मुख्य सामग्री=खोया, मैदा

Revision as of 12:34, 21 August 2011

गुलाब जामुन
देश भारत
क्षेत्र उत्तर भारत की मिठाई है
मुख्य सामग्री खोया, मैदा
मावा (खोया) 250 ग्राम (2 कप)
मैदा 5 चम्मच
इलायची 1/4 (पिसी हुई)
घी तलने के लिए
चीनी 3 कप
उपकरण कढ़ाई

विधि

चाशनी

  • एक बर्तन में चीनी में 300 ग्राम पानी[1] मिलाकर आग पर चाशनी बनने के लिये रख दे।
  • चाशनी में इलायची को डाल दें।
  • चाशनी में जब उबाल आ जाय उसके बाद 4 -5 मिनिट तक और पकायें।
  • चाशनी के घोल को लेकर 1-2 बूंद प्लेट में टपकायें। अंगूठे और अंगुली के बीच चिपका कर देख लें सिर्फ एक ही तार बने।
  • एक तार की चाशनी तैयार करें। ठंडा करें और छान लिजिये।

गुलाब जामुन

  • खोया और मैदा को अच्छी तरह से मिलाकर हल्का गूँथ लें।
  • गूँथे हुए मिश्रण के 25 बराबर आकार की लोइयाँ काट लें।
  • लोइयों को हथेलियों के बीच हल्के दबाव के साथ घुमाते हुए गुलाब जामुन का आकार दे दें।
  • ध्यान रहे कि इनमें कहीं दरार न रहे अन्यथा तलते समय गुलाब जामुन फूट सकते हैं।
  • हल्की आँच पर इन्हें इतना तलें कि गुलाब जामुन फूल जाए और इनका रंग सुनहरा भूरा हो जाए।
  • पूरी तरह से तल जाने पर घी से निकाल कर गरमा-गरम चाशनी में डाल दें ताकि गुलाब जामुन चाशनी को सोख ले।
  • 8-10 घंटे में गुलाब जामुन मीठा रस सोखकर मीठे और स्वादिष्ट हो जायेंगें।
  • आपका गुलाब जामुन तैयार है। इन्हें गरमा-गरम या ठंडे परोसिये और खाइये।

सावदानी

  1. यदि गुलाब जामुन ज्यादा सख्त बन रहे हों तो मावा के आटे में थोड़ा सा दूध मिलाकर अच्छी तरह मल लें।
  2. अधिक गरम चाशनी में गुलाब जामुन मत डालिये।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. चीनी की मात्रा का आधा पानी

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख