ज़माने की हवा लगना
ज़माने की हवा लगना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- दुनियाँ में होती हुई नई-नई बातों का अनुकरण करने लगना।
प्रयोग- नवल बाबू को यह बड़ा नागवार गुज़रता है, कि क्या ज़माने की हवा अबोध बच्चों को भी लग गई है।(सुरेश सिन्हा)