1984
32px | यह लेख की आधार अवस्था ही है, आप इसको तैयार करने में सहायता कर सकते हैं। |
यह पन्ना ग्रेगोरी कलैण्डर के वर्ष ईसवी सन् 1984 का है।
जिसका समकालीन वर्ष (लगभग) विक्रमी संवत के अनुसार 2041 है और राष्ट्रीय शाके के अनुसार 1906 है।
वर्ष ईसवी सन् 1984 में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 10 फ़रवरी - सोवियत राष्ट्रपति यूरी आंद्रोपोव का देहांत।
- कोस्तांतिन चेरनेन्को सोवियत कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रमुख बने।
- 15 मार्च - पोर्ट लुई (मारिशस) स्थित महात्मा गांधी संस्थान में वहाँ के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ द्वारा प्रथम अंतराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन।
- 3 अप्रैल - स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा को प्रथम अंतरिक्ष यात्री होने का गौरव, कजाकिस्तान स्थित बैकानूर कास्मोड्रोम से दो सोवियत अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 'सोयूज टी-11' यान में राकेश शर्मा की उड़ान प्रारम्भ।
- 1 मई - फू दोरजी बिना ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफल।
- 30 सितम्बर - उत्तरी एवं दक्षिणी कोरिया के बीच 1945 के बाद पहली बार सीमाएँ खोली गईं।
- 19 दिसम्बर - चीन एवं ब्रिटेन के मध्य 1997 तक हांगकांग चीन के वापस करने संबंघी समझौते पर हस्ताक्षर।
वर्ष ईसवी सन् 1984 में जन्मे व्यक्ति
वर्ष ईसवी सन् 1984 में हुए निधन
वर्ष ईसवी सन् 1984 के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख