सरकारी संग्रहालय उदयपुर
- उदयपुर के सरकारी संग्रहालय में मेवाड़ से संबंधित शिलालेख रखे हुए हैं।
- ये शिलालेख दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व से 19वीं शताब्दी तक हैं।
- कृष्ण और रुक्मणि के मेवाड़ शैली में बने हुए बहुत से चित्र भी यहाँ रखे हुए हैं।
- यहाँ बहुत से प्रतिमाएं भी रखी हुई हैं।
- इसमें खुर्रम (बाद में शाहजहां) का साफा भी रखा हुआ है।
- खुर्रम ने जब जहाँगीर के ख़िलाफ़ विद्रोह किया था तो वह उदयपुर में ही रहा था।