मिसरिख
मिसरिख पुरातात्विक महत्व का क्षेत्र है जहां महर्षि दधीचि द्वारा देवताओं के उद्धार हेतु अपने शरीर का दान किया गया था महर्षि दधीचि के द्वारा जिस स्थान पर अपने शरीर का त्याग किया गया था उस स्थान पर अब एक पवित्र कुण्ड है ।
- मिसरिख के नाम से लोकसभा क्षेत्र भी है। संसदीय क्षेत्र मिसरिख उत्तर प्रदेश राज्य के तीन जिलों- सीतापुर, हरदोई व कानपुर से मिलकर बना है । मिसरिख संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बिल्हौर विधान सभा क्षेत्र गंगा नदी का तराई क्षेत्र है और मल्लावां-बिलग्राम, सण्डीला, बालामऊ, मिसरिख, विधान सभा क्षेत्र भी गोमती नदी के किनारे पर पड़ते हैं ।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख