कुत्ते की तरह दुम हिलाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- ख़ुशामद में हर दम लगे रहना।
प्रयोग- मीठी मीठी बातों से कहलाती रहती तो वह ख़ुद ही कुत्ते की तरह दुम हिलाता रहता।(अजित पुष्कल)