जमा मारना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- दूसरे का धन या पूँजी हड़प जाना।
प्रयोग- औरों की तरह तुमने भी दूसरों का गला दबाया होता, उनकी जमा मारी होती, तो तुम भी भले आदमी होते।(प्रेमचंद)