रहिमन भेषज के किए -रहीम
‘रहिमन’ भेषज के किए, काल जीति जो जात ।
बड़े-बड़े समरथ भये, तौ न कोऊ मरि जात ॥
- अर्थ
औषधियों के बल पर यदि काल को लकहीं जीत लिया गया होता तो, दुनिया के बड़े-बड़े समर्थ और शक्तिशाली मौत के पंजे से साफ बच जाते।
left|50px|link=रहिमन बहु भेषज करत -रहीम|पीछे जाएँ | रहीम के दोहे | right|50px|link=रहिमन मनहिं लगाईके -रहीम|आगे जाएँ |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख