रहिमन रिस को छाँड़ि के -रहीम
‘रहिमन’ रिस को छाँड़ि के, करौ गरीबी भेस ।
मीठो बोलो, नै चलो, सबै तुम्हारी देस ॥
- अर्थ
क्रोध को छोड़ दो और गरीबों की रहनी रहो। मीठे वचन बोलो और नम्रता से चलो, अकड़कर नहीं। फिर तो सारा ही देश तुम्हारा है।
left|50px|link=रहिमन राज सराहिए -रहीम|पीछे जाएँ | रहीम के दोहे | right|50px|link=रहिमन लाख भली करो -रहीम|आगे जाएँ |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख