Template:सूचना बक्सा धीरूभाई अंबानी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Revision as of 10:56, 10 August 2017 by रिंकू बघेल (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to navigation Jump to search
सूचना बक्सा धीरूभाई अंबानी
पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी
जन्म 28 दिसंबर, 1932
जन्म भूमि जूनागढ़ ज़िले, सौराष्ट्र
मृत्यु 6 जुलाई, 2002
मृत्यु स्थान मुंबई
अभिभावक हीराचंद अंबानी
पति/पत्नी कोकिला बेन
संतान पुत्र- मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी; पुत्री- नीना कोठरी, दीप्ति सलगांवकर
कर्म भूमि भारत
कर्म-क्षेत्र उद्योगपति
पुरस्कार-उपाधि पद्म विभूषण
प्रसिद्धि रिलायंस कम्पनी के संस्थापक
नागरिकता भारतीय
विचारधारा धीरूभाई का प्रमुख विचार था कि सफलता उन्हीं को मिलती है, जो उसके लिए जोखिम उठाते हैं। उन्होंने बार-बार साबित किया कि जोखिम लेना व्यवसाय का नहीं आगे बढ़ने का मंत्र है।
व्यवसाय का विस्तार धीरुभाई ने मुख्य रूप से पेट्रोरसायन, दूरसंचार, सूचना प्रोद्योगिकी, ऊर्जा, बिजली, फुटकर, कपड़ा/टेक्सटाइल, मूलभूत सुविधाओं की सेवा, पूंजी बाज़ार और प्रचालन-तंत्र के क्षेत्रों में कम्पनी का विस्तार किया।
अन्य जानकारी धीरुभाई को इक्विटी कल्ट को भारत में प्रारम्भ करने का श्रेय भी जाता है। जब 1977 में रिलायंस ने आईपीओ (IPO) जारी किया तब 58,000 से ज्यादा निवेशकों ने उसमें निवेश किया था।