रहिमन ठठरि धूरि की -रहीम
‘रहिमन’ ठठरि धूरि की, रही पवन ते पूरि।
गाँठि जुगति की खुल गई, रही धूरि की धूरि॥
- अर्थ
यह शरीर क्या है, मानो धूल से भरी गठरी। गठरी की गाँठ खुल जाने पर सिर्फ धूल ही रह जाती है। खाक का अन्त खाक ही है।
left|50px|link=तै रहीम अब कौन है -रहीम|पीछे जाएँ | रहीम के दोहे | right|50px|link=रहिमन वहां न जाइये -रहीम|आगे जाएँ |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख