रहिमन धागा प्रेम का -रहीम
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय।
टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गाँठ परि जाय॥
- अर्थ
प्रेम के धागे को कभी तोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि यह यदि एक बार टूट जाता है तो फिर दुबारा नहीं जुड़ता है और यदि जुड़ता भी है तो गांठ तो पड़ ही जाती है।
left|50px|link=रहिमन ओछे नरन सो -रहीम|पीछे जाएँ | रहीम के दोहे | right|50px|link=रहिमन पानी राखिये -रहीम|आगे जाएँ |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख