मैंने तुम्हें पुकारा लेकिन पास न आ जाना! किसी एक आशा में चहका मन तो तोड़ गई, एक उदासी झाडू लेकर खुशियाँ झाड़ गई। वही उदासी तुम्हें छुए यह मुझको नहीं गवारा मेरे पास न आ जाना। मौसम ने सीटी दे-देकर मुझको बहुत छला मैं अभाव का राजा बेटा पीड़ाएँ निगला भटके बादल की प्यासों-सा मैं दहका अंगारा मेरे पास न आ जाना! वर्तमान को आस्तीन के साँपों ने घेरा विगत कि जैसे डाइन कोई डाल जाए फेरा आगत घनी घटाओं वाला अंजुरी भर उजियारा मैंने तुम्हें पुकारा लेकिन
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर