ओ पिया आग लगाए बोगनबेलिया! पूनम के आसमान में बादल छाया, मन का जैसे सारा दर्द छितराया, सिहर-सिहर उठता है जिया मेरा, ओ पिया! लहरों के दीपों में काँप रही यादें मन करता है कि तुम्हें सब कुछ बतला दें - आकुल हर क्षण को कैसे जिया, ओ पिया! पछुआ की साँसों में गंध के झकोरे वर्जित मन लौट गए कोरे के कोरे आशा का थरथरा उठा दिया! ओ पिया!
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर