जब बन गया नए फैशन का मकान पुराने घर को छोड़कर आ गए रहने लोग पक्की गली बाजार तक जाती है पिछवाड़े वही है पुराना मुहल्ला सहमे हुए रहते हैं बच्चे उड़धम मचाते हैं जब हों अकेले बड़े लोगों ने सीख लिया ओंठ सिल के व्यस्त बने रहना अखबार खरीदना टीवी देखना कभी कभी आपस में पँखे से सुर मिला कर घुर-घुर बातें करना रात को जब बिस्तर पर पड़ते हैं नए फैशन के मकान में पुराने शहर को छोड़ कर आए हुए लोग कोलाहल उनके फेफड़ों से बाहर निकलता है थोड़ा घर की दीवारों को खुरचता है थोड़ा बाजार गली में टहलने निकल जाता है थोड़ा पड़ोस में कानाफूसी करता है थोड़ा खिड़की से हवा हो जाता है । (1989)
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर