कई हज़ार साल पहले जब एक दिन किसी ने खाल खींची होगी इंसान की उसके कुछ ही दिन बाद जूता पहना होगा धरती की नंगी पीठ पर जूतों के निशान मिलते हैं नुची हुई देह नीचे दबी होगी धरती हरियाली का लेप लगाती है जूते आसमान पाताल खोज आए जूते की गंध दिमाग तक चढ़ आई है कई हज़ार साल हो गए नंगे पैर से टोह नहीं ली किसी ने धरती की
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर