Revision as of 16:45, 10 January 2012 by प्रकाश बादल(talk | contribs)('{| style="background:transparent; float:right" |- | {{सूचना बक्सा कविता |चित्र=Ajey.JPG |चि...' के साथ नया पन्ना बनाया)
‘सिल्ट’ भर गया होगा ‘फोरवे’ में
‘चैनल’ तो शुरू साल ही टूट गये थे
छत्तीस करोड़ का प्रोजेक्ट
मनाली से स्प्लाई फेल है
सावधान
पावर कट लगने वाला है
दो दिन बाद ही आएगी बारी
फोन कर लो सब को
सभी खबरें देख लो
टीवी पर
सभी सीरियल
नहा लो जी भर रोशनियों मे खूब मल मल
बिजली न हो तो
ज़िन्दगी अण्धेरी हो जाती है