250px
क्या मालूम है तुम्हें हवा कहाँ रहती है ? शायद हर जगह लेकिन दिखती नहीं बस दस्तक देती है दरवाज़े पर कभी हौले से और कभी आँधी बनकर दिखती नहीं बस उसका अहसास होता है जैसे अभी छूकर निकल गई हौले से ख़ुशबूदार झोंके की तरह या पेड़ की पत्तियों को सरसराकर कोई इशारा दे गई जैसे ठीक ऐसी ही हो तुम ! दिखती भी नहीं, और पास से हटती भी नहीं ।
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर