पन्ने पर जाएँ
1 प्रत्येक राज्य में अनुसूचित जाति और जनजातियों की सूची कौन तैयार करता है?
2 भारतीय संविधान में तीन सूचियों की व्यवस्था निम्न में से कहाँ से ली गयी है?
3 उस व्यक्ति का नाम बताइए जो, प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त होते समय राज्यसभा का सदस्य था?
4 निम्न में से किस समिति का सदस्य मंत्री नहीं हो सकता है?
5 कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है?
6 दल-बदल से सम्बन्धित किसी प्रश्न या विवाद पर अंतिम निर्णय किसका होता है?
7 राज्यसभा को कौन-से ऐसे अनन्य अधिकार प्राप्त है, जो लोकसभा को प्राप्त नहीं हैं?
8 संसद के किन सदस्यों को गैर-सरकारी सदस्य कहा जाता है?
9 राज्यसभा की पहली महिला महासचिव कौन हैं?
10 संसद का कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्वानुमति लिये बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित कर दिया जाता है?