(अंग्रेज़ी:Metalloids) जिन पदार्थों में धातुओं व अधातुओं दोनों के गुण पाये जाते हैं, उपधातु कहलाते हैं। जैसे आर्सेनिक, ऐण्टीमनी आदि। उपधातुओं के ऑक्साइड प्रायः अम्लीय व क्षारीय दोनों प्रकार के होते हैं।