बूढ़ा फौजी -कुलदीप शर्मा: Difference between revisions

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search
[unchecked revision][unchecked revision]
m (Text replace - "ज्यादा" to "ज़्यादा")
m (Text replacement - "जरूर" to "ज़रूर")
 
(5 intermediate revisions by the same user not shown)
Line 32: Line 32:
पहचान पत्र पर चिपकाए
पहचान पत्र पर चिपकाए
कैंटीन की लाईन में खड़ा  
कैंटीन की लाईन में खड़ा  
बूढ़ा फौजी
बूढ़ा फ़ौजी
ढूँढ रहा है अपने हिस्से की शराब
ढूँढ रहा है अपने हिस्से की शराब
जिसे देगा वह दारोगा को  
जिसे देगा वह दारोगा को  
ताकि सुरक्षित रहे उसके हिस्से की ज़मीन  
ताकि सुरक्षित रहे उसके हिस्से की ज़मीन  
बूढ़ा फौजी फ़र्क़ नहीं कर पा रहा  
बूढ़ा फ़ौजी फ़र्क़ नहीं कर पा रहा  
देश और ज़मीन में
देश और ज़मीन में
पहचान पत्र पर छपे तीन शेर
पहचान पत्र पर छपे तीन शेर
Line 47: Line 47:
न हार जीत़
न हार जीत़


निरंतर बूढ़ा होता जा रहा है फौजी
निरंतर बूढ़ा होता जा रहा है फ़ौजी
निरंतर क्रूरतर होती जा रही है लड़ाई
निरंतर क्रूरतर होती जा रही है लड़ाई
समय अपनी हथेलियों में  
समय अपनी हथेलियों में  
Line 67: Line 67:
वे सारे शस्त्र
वे सारे शस्त्र
जो बरसों से पड़े हैं कुंद, अनछुए
जो बरसों से पड़े हैं कुंद, अनछुए
चुभते हैं बूढ़े फौजी को
चुभते हैं बूढ़े फ़ौजी को
वह नहीं कह पाता किसी से
वह नहीं कह पाता किसी से
कितनी लड़ाईयाँ हारने के बाद
कितनी लड़ाइयाँ हारने के बाद
हो जाता है आदमी रूपान्तरित  
हो जाता है आदमी रूपान्तरित  
एक ऐतिहासिक स्मारक में
एक ऐतिहासिक स्मारक में
Line 78: Line 78:


अपनी पुरानी बन्दूक को  
अपनी पुरानी बन्दूक को  
हर रोज़ साफ करता है
हर रोज़ साफ़ करता है
एक जरूरी और पवित्र दिनचर्या की तरह
एक ज़रूरी और पवित्र दिनचर्या की तरह
फिर कीली पर टांग देता है
फिर कीली पर टांग देता है
शिव जी के कलैण्डर की बगल में बूढ़ा फौजी
शिव जी के कलैण्डर की बगल में बूढ़ा फ़ौजी
यन्त्रवत रटता हुआ-‘कन्धे शस्त्र’  
यन्त्रवत रटता हुआ-‘कन्धे शस्त्र’  
और उसके सामने से निःसंकोच
और उसके सामने से निःसंकोच
Line 95: Line 95:


युद्धनीतियों में इतने बड़े बदलाव के बाद
युद्धनीतियों में इतने बड़े बदलाव के बाद
बूढ़ा फौजी कभी नहीं चलाएगा बंदूक
बूढ़ा फ़ौजी कभी नहीं चलाएगा बंदूक
हो सकता है वह चले भी नहीं  
हो सकता है वह चले भी नहीं  
वक्ते ज़रूरत
वक्ते ज़रूरत
Line 104: Line 104:
एक ललकार है़   
एक ललकार है़   


बूढ़ा फौजी
बूढ़ा फ़ौजी
अनायास आ गया है उन लोगों के बीच
अनायास आ गया है उन लोगों के बीच
जो समझते हैं कि वे जीत आए हैं  
जो समझते हैं कि वे जीत आए हैं  
Line 112: Line 112:
जो कभी लड़े ही नहीं  
जो कभी लड़े ही नहीं  
उन हारे हुए लोगों के बीच
उन हारे हुए लोगों के बीच
बूढ़ा फौजी धीरे-धीरे
बूढ़ा फ़ौजी धीरे-धीरे
अपनी जीत के तमाम किस्से भूलता जा रहा है़
अपनी जीत के तमाम किस्से भूलता जा रहा है़
वह कैसे बताए उन्हें  
वह कैसे बताए उन्हें  
कि जीवन में से  
कि जीवन में से  
लड़ाई खारिज करके भी
लड़ाई खारिज करके भी
कितनी खराब लड़ाई लड़ रहे हैं वे सब !  
कितनी ख़राब लड़ाई लड़ रहे हैं वे सब !  


उधर फौज से लौटे लोग  
उधर फ़ौज से लौटे लोग  
ले आए हैं अपनी जेबों में  
ले आए हैं अपनी जेबों में  
कारगिल के किस्से  
कारगिल के किस्से  
Line 132: Line 132:
निर्धारित कर रहे हैं सबके सुख़  
निर्धारित कर रहे हैं सबके सुख़  


बूढ़ा फौजी लौटा है लड़ाई से
बूढ़ा फ़ौजी लौटा है लड़ाई से
वह लड़ना चाहता है हर हाल  
वह लड़ना चाहता है हर हाल  
मान-अपमान, जय-पराजय की चिंता किए बगैऱ
मान-अपमान, जय-पराजय की चिंता किए बगैऱ
Line 138: Line 138:
जहां चारदिवारियों से घिरा है
जहां चारदिवारियों से घिरा है
हर सुरक्षित घर
हर सुरक्षित घर
बूढ़ा फौजी वहां भी  
बूढ़ा फ़ौजी वहां भी  
धरती पर खींचता है  
धरती पर खींचता है  
हर रोज़ एक लकीर
हर रोज़ एक लकीर
Line 160: Line 160:


ऐसे लोगों के बीच
ऐसे लोगों के बीच
बूढ़ा फौजी भूल गया है
बूढ़ा फ़ौजी भूल गया है
तर्क का स्वाद
तर्क का स्वाद
बूढ़ा फौजी जब तैयार कर रहा होता है
बूढ़ा फ़ौजी जब तैयार कर रहा होता है
दिन भर की लड़ाईयों की सूचियां
दिन भर की लड़ाईयों की सूचियां
वे लोग निकल जाते हैं  
वे लोग निकल जाते हैं  
सैर का रोज़ाना नियम निभाने!
सैर का रोज़ाना नियम निभाने!


बूढ़े फौजी के लिए नहीं बचे हैं विकल्प
बूढ़े फ़ौजी के लिए नहीं बचे हैं विकल्प
डसका घर हो गया है खंदक में तब्दील
डसका घर हो गया है खंदक में तब्दील
संगीत भी उसके कानों में  
संगीत भी उसके कानों में  
बजता है हूटर की तरह
बजता है हूटर की तरह


वे सारी लड़ाईयां जो जरूरी थी
वे सारी लड़ाईयां जो ज़रूरी थी
और लड़ी नहीं गईं
और लड़ी नहीं गईं
उसके सपनों में आती हैं सब
उसके सपनों में आती हैं सब
Line 183: Line 183:
खुश रहना सीख गए हैं
खुश रहना सीख गए हैं
जिनके लिए खुशामद  
जिनके लिए खुशामद  
हर खतरे के खिलाफ एक अचूक उपाय है
हर खतरे के ख़िलाफ़ एक अचूक उपाय है
जिनके लिए गाय ‘माता’ है  
जिनके लिए गाय ‘माता’ है  
और माता ‘गाय’ है़
और माता ‘गाय’ है़
Line 190: Line 190:
जिनकी मुस्कान भी कर देती है बेचैन
जिनकी मुस्कान भी कर देती है बेचैन
ऐसे लोगों के खिलाफ
ऐसे लोगों के खिलाफ
कभी नहीं लड़ पाएगा बूढ़ा फौजी़
कभी नहीं लड़ पाएगा बूढ़ा फ़ौजी़
जहां सभी युद्ध नकली हैं  
जहां सभी युद्ध नकली हैं  
डाले गए सारे हथियार असली़
डाले गए सारे हथियार असली़
Line 196: Line 196:
तिरंगे को सलामी देने बढ़ रही है
तिरंगे को सलामी देने बढ़ रही है
जवानो की एक ताज़ा टुकड़ी
जवानो की एक ताज़ा टुकड़ी
और बूढ़े फौजी की मॉंसपेशियों में  
और बूढ़े फ़ौजी की मॉंसपेशियों में  
बढ़ रहा है तनाव  
बढ़ रहा है तनाव  
कि नाउम्मीदी के इस घोर घटाटोप में  
कि नाउम्मीदी के इस घोर घटाटोप में  
Line 203: Line 203:
बुलेटप्रूफ शीशे की ओट में
बुलेटप्रूफ शीशे की ओट में


फौजी के अधटूटे दांतों में  
फ़ौजी के अधटूटे दांतों में  
जाने कब से फंसी है अचार की एक फांक
जाने कब से फंसी है अचार की एक फांक
खोखले आन्दोलनों नीतियों और नारों के बीच फंसे  
खोखले आन्दोलनों नीतियों और नारों के बीच फंसे  
Line 219: Line 219:
और हर लड़ाई उजाले में लड़ी जाती थी़
और हर लड़ाई उजाले में लड़ी जाती थी़


बूढ़ा फौजी जो लड़ाई के अतिरिक्त  
बूढ़ा फ़ौजी जो लड़ाई के अतिरिक्त  
कुछ नहीं जानता  
कुछ नहीं जानता  
पास रखी बंदूक के बावजूद  
पास रखी बंदूक के बावजूद  

Latest revision as of 10:51, 2 January 2018

बूढ़ा फौजी -कुलदीप शर्मा
कवि कुलदीप शर्मा
जन्म स्थान (उना, हिमाचल प्रदेश)
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
कुलदीप शर्मा की रचनाएँ

 
जवानी के दिनों का रौबदार फोटो
पहचान पत्र पर चिपकाए
कैंटीन की लाईन में खड़ा
बूढ़ा फ़ौजी
ढूँढ रहा है अपने हिस्से की शराब
जिसे देगा वह दारोगा को
ताकि सुरक्षित रहे उसके हिस्से की ज़मीन
बूढ़ा फ़ौजी फ़र्क़ नहीं कर पा रहा
देश और ज़मीन में
पहचान पत्र पर छपे तीन शेर
चुपके से उसके कान में
फूँक रहे हैं एक मन्त्र
और वह तैयारी कर रहा है
अपने खिलाफ,एक लड़ाई की
कोई देख नहीं पाएगा
जिसका रक्तपात
न हार जीत़

निरंतर बूढ़ा होता जा रहा है फ़ौजी
निरंतर क्रूरतर होती जा रही है लड़ाई
समय अपनी हथेलियों में
उठा लाया है
दो तीन सदियों के चुनिन्दा नमूने
कुछ भी चुनो
युद्धविहीन नहीं है एक भी सदी
युद्धविहीन नहीं है एक भी पल़
सच तो यह है कि
सबसे भीषण युद्ध लड़ा गया
सबसे शान्त और निस्तब्ध क्षणों में
जैसे फूल लड़ते हैं
अपने जीवन की सबसे बड़ी लड़ाई
घोर बसंत समय में
जैसे पेड़ लड़ते हैं हवा स़े
बीज लड़ता है मिट्टी स़े

युद्ध से बचे हुए
वे सारे शस्त्र
जो बरसों से पड़े हैं कुंद, अनछुए
चुभते हैं बूढ़े फ़ौजी को
वह नहीं कह पाता किसी से
कितनी लड़ाइयाँ हारने के बाद
हो जाता है आदमी रूपान्तरित
एक ऐतिहासिक स्मारक में
जहां एक समारोह की तरह मनाया जाता है
इतिहास में उसका आदमी होना
आखिरकार यह भूलने के लिए
कि एक बार कितनी शर्मिन्दगी से लौटा था वह घऱ

अपनी पुरानी बन्दूक को
हर रोज़ साफ़ करता है
एक ज़रूरी और पवित्र दिनचर्या की तरह
फिर कीली पर टांग देता है
शिव जी के कलैण्डर की बगल में बूढ़ा फ़ौजी
यन्त्रवत रटता हुआ-‘कन्धे शस्त्र’
और उसके सामने से निःसंकोच
गुज़र जाता है हर रोज
बाईक का भोंडा हॉर्न बजाता
पड़ोसी का आवारा लड़का़
कॉलेज जाती कन्या
बुरा नहीं मनाती
बीड़ी चूसते मज़दूरों की फब्तियों का
सामने ही एक थुलथुल स्त्री
मोबाईल कान से सटाए
हंसती रहती है़

युद्धनीतियों में इतने बड़े बदलाव के बाद
बूढ़ा फ़ौजी कभी नहीं चलाएगा बंदूक
हो सकता है वह चले भी नहीं
वक्ते ज़रूरत
पर वह जान तक दे सकता है
बंदूक के लिए
बंदूक का होना उसके लिए
पीड़ा और अन्याय के खिलाफ
एक ललकार है़

बूढ़ा फ़ौजी
अनायास आ गया है उन लोगों के बीच
जो समझते हैं कि वे जीत आए हैं
सारी लड़ाईयां
जैसे अब जीत -हार का
कोई अर्थ न हो उनके जीवन में
जो कभी लड़े ही नहीं
उन हारे हुए लोगों के बीच
बूढ़ा फ़ौजी धीरे-धीरे
अपनी जीत के तमाम किस्से भूलता जा रहा है़
वह कैसे बताए उन्हें
कि जीवन में से
लड़ाई खारिज करके भी
कितनी ख़राब लड़ाई लड़ रहे हैं वे सब !

उधर फ़ौज से लौटे लोग
ले आए हैं अपनी जेबों में
कारगिल के किस्से
सीमापार की कहानियां
और शेष जीवन के लिए पैन्शन
वे आते ही मसरूफ हो गए हैं
स्थानीय राजनीति में
सीख गए हैं असैनिक चतुराईयां
खेतों की मेंड़ पर हावी है उनका दबदबा
पेड़ों का आकार कर रहे हैं सीमाबद्ध
बच्चों के लिए जुटा रहे हैं आरक्षित कोटा
निर्धारित कर रहे हैं सबके सुख़

बूढ़ा फ़ौजी लौटा है लड़ाई से
वह लड़ना चाहता है हर हाल
मान-अपमान, जय-पराजय की चिंता किए बगैऱ

जहां चारदिवारियों से घिरा है
हर सुरक्षित घर
बूढ़ा फ़ौजी वहां भी
धरती पर खींचता है
हर रोज़ एक लकीर
और चुनौती देता है
कि इसे लांघ कर दिखाए
कोई अत्याचार
कोई अन्याय़

इसी देश, इन्हीं लोगों से
बदा है उसका भाग्य
देश और भाग्य में
कुछ भी चुनना संभव नहीं है उसके लिए़
 
अमूमन वे सारे भले लोग
तीज त्यौहारों पर करते हैं
हैसियत से थोड़ा ज़्यादा खर्च
और कुढ़ते है साल भऱ
अपने हिस्से की खुशी
तलाश लेते हैं
दुखती रगों से हाथ बचाते हुए

ऐसे लोगों के बीच
बूढ़ा फ़ौजी भूल गया है
तर्क का स्वाद
बूढ़ा फ़ौजी जब तैयार कर रहा होता है
दिन भर की लड़ाईयों की सूचियां
वे लोग निकल जाते हैं
सैर का रोज़ाना नियम निभाने!

बूढ़े फ़ौजी के लिए नहीं बचे हैं विकल्प
डसका घर हो गया है खंदक में तब्दील
संगीत भी उसके कानों में
बजता है हूटर की तरह

वे सारी लड़ाईयां जो ज़रूरी थी
और लड़ी नहीं गईं
उसके सपनों में आती हैं सब
वे सारी लड़ाईयां जिन्हें भूलकर
लोग बिता देते हैं पूरा जीवन
तमाशबीन की तरह
उदासीन की तरह़

जो हर लड़ाई हार कर
खुश रहना सीख गए हैं
जिनके लिए खुशामद
हर खतरे के ख़िलाफ़ एक अचूक उपाय है
जिनके लिए गाय ‘माता’ है
और माता ‘गाय’ है़
जिनके चेहरे पर शान्ति भी
डराती है बुरी तरह
जिनकी मुस्कान भी कर देती है बेचैन
ऐसे लोगों के खिलाफ
कभी नहीं लड़ पाएगा बूढ़ा फ़ौजी़
जहां सभी युद्ध नकली हैं
डाले गए सारे हथियार असली़

तिरंगे को सलामी देने बढ़ रही है
जवानो की एक ताज़ा टुकड़ी
और बूढ़े फ़ौजी की मॉंसपेशियों में
बढ़ रहा है तनाव
कि नाउम्मीदी के इस घोर घटाटोप में
इतनी कम संभावनाओं के बावजूद
बाकायदा मुस्कुरा रहे हैं प्रधानमन्त्री
बुलेटप्रूफ शीशे की ओट में

फ़ौजी के अधटूटे दांतों में
जाने कब से फंसी है अचार की एक फांक
खोखले आन्दोलनों नीतियों और नारों के बीच फंसे
लोकतन्त्र की तरह
जो हल्का सा स्वाद दे रही है
पुरानी स्मृतियों का
अचार जिसे उसकी मॉं बनाना जानती थी
लोकतन्त्र जिसे नेहरू चलाना जानते थ़े

वह स्मृतियों में टटोल रहा है
व्यतीत समय की एक भोर
जब जादूभरे तो थे शब्द
बहुअर्थी बिल्कुल नहीं
दुशमन नहीं था चेहरा विहीन
और हर लड़ाई उजाले में लड़ी जाती थी़

बूढ़ा फ़ौजी जो लड़ाई के अतिरिक्त
कुछ नहीं जानता
पास रखी बंदूक के बावजूद
बिल्कुल निहत्था हो गया है
उससे छीन ली गई है लड़ाई
पहचान के सारे सुराग मिटाकर
आस-पास रख दिये हैं दुश्मन ही दुश्मन--


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख