8 अक्टूबर
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 8 अक्टूबर वर्ष का 281 वाँ (लीप वर्ष में यह 282 वाँ) दिन है। साल मे अभी और 84 दिन शेष हैं।
8 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 1932- भारतीय वायुसेना का गठन।
8 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
8 अक्टूबर को हुए निधन
- 1936- प्रेमचंद, प्रसिद्ध हिंदी कहानीकार और उपन्यासकार (गोदान) (कफन, पूस की रात, बड़े घर की बेटी) (जन्म 1880)
- 1979- जयप्रकाश नारायण, संपूर्ण क्रांति के प्रणेता
8 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख