User:प्रीति चौधरी/अभ्यास पन्ना3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Jump to navigation Jump to search

छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान

1 निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला मन्त्री थीं?

गीता देवी सिंह
आशा नियोगी
प्रतिभा शाहा
फूलन देवी नेताम

2 रायपुर आकाशवाणी का प्रसारण कब से प्रारम्भ हुआ?

2 अक्टूबर, 1963
2 अक्टूबर, 1961
3 नवम्बर, 1974
6 नवम्बर, 1976

3 छत्तीसगढ़ राज्य के किस अभयारण्य में सर्वाधिक बाघ पाए जाते हैं?

अचानकमार
बारनावापारा
बादलखोल
तिमोर पिंगला

4 छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम दूरदर्शन का आगमन रायपुर में कब हुआ था?

1961 ई. में
1981 ई. में
1972 ई. में
1990 ई. में

5 छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक बार सांसद बनने का श्रेय किसे प्राप्त है?

अजित जोगी को
विद्याचरण शुक्ल को
मोतीलाल वोरा को
श्यामाचरण शुक्ल को

6 छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम शिक्षा मन्त्री कौन हैं?

अरुण कुमार
सत्यनारायण शर्मा
डॉक्टर प्रेमसाय सिंह
मोहन शुक्ला

7 बिलासपुर हाईकोर्ट देश का कौन-सा हाईकोर्ट होगा?

6वाँ
11वाँ
19वाँ
21वाँ

8 श्यामाचरण शुक्ल ने प्रथम बार मुख्यमन्त्री पद की शपथ कब ग्रहण की?

सन 1969 में
सन 1970 में
सन 1978 में
सन 1985 में

9 छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वप्रथम दूरदर्शन का आगमन कहाँ हुआ था?

दुर्ग
जगदलपुर
रायपुर
बिलासपुर

10 छत्तीसगढ़ राज्य में रायफ़ल शूटिंग रेन्ज कहाँ बनायी जा रही है?

बिलासपुर
कोरबा
कांकेर
रायगढ़

11 छत्तीसगढ़ राज्य में 'इस्बा' क्या है?

बच्चों का एक खेल
एक विशिष्ट पकवान
विवाह के समय की एक रस्म
एक प्रसिद्ध त्यौहार

12 'छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका' का प्रकाशन कहाँ से हुआ था?

रायपुर
कोरिया
अम्बिकापुर
चांपा

13 जम्मू में आयोजित 30वीं सीनियर राष्ट्रीय हैण्डबॉल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?

प्रथम
द्वितीय
पंचम
सप्तम

14 'छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ' के प्रथम अध्यक्ष कौन चुने गए?

तरुण चटर्जी
धर्मजीत सिंह
बजरंग दास
गजराज पगरिया

15 छत्तीसगढ़ में खेल दिवस निम्नलिखित में किस तिथि को मनाया जाता है?

4 जनवरी
1 नवम्बर
29 अगस्त
12 दिसम्बर