14 जनवरी
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 14 जनवरी वर्ष का 14 वाँ दिन है। साल मे अभी और 351 दिन शेष हैं। (लीप वर्ष में 352 दिन)
14 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- मुम्बई के आयकर विभाग ने स्वयं को चैरिटी संगठन बताकर कर अदायगी से अबतक बचने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को व्यवसायी संगठन माना तथा कर और जुर्माने के रूप में 120 करोड़ रुपए चुकाने का आदेश दिया।
14 जनवरी को जन्मे व्यक्ति
14 जनवरी को हुए निधन
- 1937 - जयशंकर प्रसाद - हिन्दी साहित्यकार
14 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख