पन्ने पर जाएँ
1 'दीयपुर दलमी' नाम से प्रसिद्ध दुर्गा मन्दिर झारखण्ड के किस शहर में है?
2 बोकारो इस्पात कारखाने को लौह अयस्क की आपूर्ति कहाँ से की जाती है?
3 झारखण्ड राज्य में ट्रक कारखाना कहाँ स्थित है?
4 राँची में स्थापित 'फ़ाउंड्री फोर्ज संयन्त्र कारखाने' का सहयोगी देश कौन-सा है?
5 झारखण्ड में लोहा एवं इस्पात का प्रथम संयन्त्र कहाँ और कब स्थापित किया गया?
6 झारखण्ड में सविनय अवज्ञा आन्दोलन वर्ष 1930 में कहाँ मनाया गया?
7 असहयोग आन्दोलन के दौरान झारखण्ड के किस क्षेत्र को अशांत घोषित किया गया था?
8 वर्ष 1940 ई. में कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन कहाँ सम्पन्न हुआ था?
9 झारखण्ड के भारत छोड़ो आन्दोलन में निम्न में से किस महिला की सक्रिय भागीदारी रही है?
10 किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में 'झारखण्ड क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद' का गठन किया गया था?