पन्ने पर जाएँ
1 'योजना आयोग' की 1999-2000 की रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का उच्चतम प्रतिशत किस प्रान्त में पाया गया?
2 भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फ़ण्ड संस्था कौन-सी है?
3 वाणिज्यिक स्तर पर प्रथम सौर ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थापित की जा रही है?
4 किस राज्य द्वारा छोटे किसानों के लिए 'खलिहान बीमा योजना' प्रारम्भ की गई?
5 भारतीय रुपये का अन्तिम बार अवमूल्यन किस वर्ष किया गया था?
6 राजस्थान में खनिज तेल के विशाल भण्डार कहाँ पाये गए हैं?
7 गैर योजना खर्च का सबसे महत्त्वपूर्ण मद कौन-सा है?
8 'भारतीय रिज़र्व बैंक' का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
9 विश्व में प्रति व्यक्ति हज़ार व्यक्तियों पर मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने वालों की सर्वाधिक संख्या पायी जाती है-
10 'ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना' का उद्देश्य क्या था?