पन्ने पर जाएँ
1 फ़रवरी, 1992 में निर्वाचन आयोग ने निम्न में से किन राजनीतिक दलों की राष्ट्रीय स्तर के दर्जे की मान्यता को समाप्त किया?
2 ‘तारकुंडे समिति’ और ‘गोस्वामी समिति’ का सम्बंध भारतीय राजव्यवस्था के किस पहलू से है?
3 निम्न में से लोक सभा में किस सदस्य को सदन के विशेषाधिकारों के उल्लघंन एवं अवमानना के लिए लोक सभा से सत्रावसान होने तक निष्कासित और जेल भेजा गया था?
4 'राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व' किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं?
5 'भारतीय संविधान' के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को 'मौलिक अधिकार' प्रदान किये गए हैं?
6 भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी बात अयोग्यता मानी जाएगी?
7 भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा?
8 मंत्रिमण्डल (संघीय) की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
9 निम्नलिखित में से कौन भारत का कन्सोलिडेटेड फ़ण्ड का नियंत्रण/पर्यवेक्षण करता है?
10 'राष्ट्रीय आपात काल' की उदघोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है-