24 अप्रॅल
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 24 अप्रॅल वर्ष का 114 वाँ (लीप वर्ष में यह 115 वाँ) दिन है। साल मे अभी और 251 दिन शेष हैं।
24 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 2008- नेपाल में नई सरकार का गठन करने जा रहे माओवादी नेता पुष्पकमल दहल उर्फ प्रचण्ड ने भारत व नेपाल के मध्य 1950 में हुई संधि को समाप्त करने की घोषणा की।
24 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति
- 1973 - सचिन तेंदुलकर - भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी।
24 अप्रॅल को हुए निधन
- 1974 - हिन्दी कवि रामधारी सिंह 'दिनकर'
24 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख