भारतकोश:कलैण्डर/9 जनवरी
- राष्ट्रीय शाके 1944, 19 गते 25, पौष, सोमवार
- विक्रम सम्वत् 2079, पौष, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, सोमवार, आश्लेषा
- इस्लामी हिजरी 1444, 16, जमादी-उल-आख़िर, पीर, तर्फ़ा
- वृंदावनलाल वर्मा (जन्म), हरगोविन्द खुराना (जन्म), महेन्द्र कपूर (जन्म), सुन्दरलाल बहुगुणा (जन्म), फ़ातिमा शेख़ (जन्म), सुनील लहरी (जन्म), हिमा दास (जन्म), क़मर जलालाबादी (मृत्यु), छोटूराम (मृत्यु), प्रवासी भारतीय दिवस