जिस शिशु को, चाहे वह क्रेता का सवर्ण हो या असवर्ण, उसके प्रकृत माता-पिता को मूल्य देकर ख़रीद लिया जाए, वह पुत्र क्रेता का क्रीतक पुत्र कहलाता है।